Thursday, September 23, 2021

इमोजी का गणित

मैं आँखों की भाषा तो दूर 

इमोजी ही नहीं समझ पाता हूँ 

एक साल हो गया

इमोजीकोश भी खंगाल लिये 

ख़ुद के नोट्स भी बना लिए

लेकिन अब भी पहले सा बुद्धू 


एक ही हँसी के दस इमोजी 

😊🤣😃😁😀🙂😄😆😃😀😄😁😆🙂🙃😉😌😗😋😚😙😏🤗

कब कौनसा लगाना है 

कुछ नहीं पता

हर एक में क्या अंतर है

कोई नहीं समझाता


और फिर कौनसा पहले 

कौनसा बाद में है

और कौनसा कितनी बार लगा है

क्या इनमें भी कोई भेद छुपा है?


एक रचना पर यह मिला

👍👏👏

दूसरी पर यह

👍👏🙏

तीसरी पर यह

👌👌👌


क्या आशय समझूँ?

कौनसी ज़्यादा पसन्द आई?

पहली, दूसरी, तीसरी?


राहुल उपाध्याय । 24 सितम्बर 2021 । भोपाल 





इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


3 comments:

कविता रावत said...

ये भाषा भी हम नहीं नहीं समझ सके हैं

Alaknanda Singh said...

ये गजब भुल भुलैया हैं इमोजी की , राहुल जी आपने सही कहा

Manisha Goswami said...

समझता कोई नहीं है पर लोग इस्तेमाल बहुत ही खुश होकर करते हैं! और हम खुद भी!