मेरा दिल बदल गया तो मेरा क्या कसूर है
आप के उत्थान में मेरा हाथ ज़रूर है
मेरा दिल बदल गया तो मेरा क्या कसूर है
अभी-अभी सरकार बनी और उठ रहे सवाल हैं
भ्रष्टाचार छोड़-छाड़ कर रहे धमाल हैं
विधायक आपका हर एक नशे में चूर-चूर है
मेरा दिल ...
कहाँ तो बात करते थे होगी दूर कठिनाईयाँ
होगी शांति चारों ओर, महफ़ूज़ होगी लड़कियाँ
बहाना अब सुना कि पुलिस सुनती कहाँ हज़ूर है
मेरा दिल ...
जहाँ-जहाँ ज़रूरत पड़ी वहाँ-वहाँ वादे कर दिये
जब वक़्त आया अदायगी का तो वादों से मुकर गये
जमाल आपका धीरे-धीरे हो रहा काफ़ूर है
मेरा दिल ...
(अंजान से क्षमायाचना सहित)
सिएटल । 513-341-6798
28 जनवरी 2014
http://smriti.com/hindi-songs/aapake-hasiin-ruk-pe-aaj-nayaa-nuur-hai-utf8