Saturday, September 30, 2017

जीत कर भी कौन जीता है

जीत कर भी कौन जीता है

आज जीते

कल हारे

यूँही घटनाक्रम चलता है

कोई भी समाधान स्थायी नहीं है


समाधान स्थायी होते

तो दशावतार नहीं होते


यह तो हम ही हैं

जो उत्सव मनाने को

लालायित रहते हैं

हर जीत को याद करके

हर्षित होते हैं


यह हम पर निर्भर है कि

हम पूरा चित्र देखें

और स्थितप्रज्ञ रहें

या 

छोटी-छोटी ख़ुशियाँ मनाते रहें

और दुखों पे आँसू बहाते रहें


विजयदशमी, 2017

30 सितम्बर 2017

सिएटल | 425-445-0827

http://mere--words.blogspot.com/

Tuesday, September 26, 2017

उसूलों से इंसाँ बनता है

उसूलों से इंसाँ बनता है

ईंटों से मकाँ बनता है

जब दिलवाले मिल जाए

ख़ूबसूरत समां बनता है


साक़ी पिलाता है

और हम पीते जाते हैं

अपने हाथों से 

जाम कहाँ बनता है


हमारी-तुम्हारी समझ

बस इतनी है प्यारे

कि जो भी बनता है

सब यहाँ बनता है


ये चाँद, ये तारे

ये नक्षत्र सारे

जाने क्या-क्या

तमाम वहाँ बनता है


स्वर्ग है कोई

नर्क है कोई

जैसा हो मन

वैसा जहाँ बनता है


26 सितम्बर 2017

सिएटल | 425-445-0827

http://mere--words.blogspot.com/





Saturday, September 23, 2017

सामाँ फेंका तो कश्ती हल्की हो गई

सामाँ फेंका तो कश्ती हल्की हो गई

तूफ़ाँ आया तो लगा ग़लती हो गई


क्या सही, क्या ग़लत, क्या पता

ख़ुश हुआ, जब बात मन की हो गई


सूरज हो, चाँद हो, या चराग हो कोई

जब भी आँख खोली, रोशनी हो गई


फ़ार्म भरा, फ़ीस दी, फोन किया

बैठे-बिठाए ही ज़िन्दगी में भर्ती हो गई


जब स्कूल में था, तो सोचा था कि

एक दिन लगेगा कि छुट्टी जल्दी हो गई


23 सितम्बर 2017

सिएटल | 425-445-0827

यादों की किताब

यादों की किताब

के पन्ने

कभी हवा खोल देती है

कभी मैं 


कभी गुनगुनाता हूँ

कभी मुस्कुराता हूँ

कभी हड़बड़ा के

किताब बंद कर देता हूँ


किताब

पुरानी हो चली है

जर्जर हो गई है

जिल्द खुल रही है

सिलाई उधड़ रही है

पन्ने बिखर रहे हैं

कुछ खो गए हैं

कुछ फट गए हैं


सोचता हूँ

कुछ पन्ने सहेज लूँ


कविताओं में


23 सितम्बर 2017

सिएटल | 425-445-0827