Showing posts with label Anjaan. Show all posts
Showing posts with label Anjaan. Show all posts

Thursday, June 8, 2023

मेरी दुनिया

मेरी दुनिया मेरे साँचे में उतर जाती है

जिधर जाऊँ, मेरी दुनिया उधर जाती है 


रस्ता मेरा रचता हूँ मैं, ताकि काँटे न हो

रिश्ता कोई बनता नहीं, ताकि बाँधे न वो

मेरी उमर सुख से भरी गुज़र जाती है 


अपने हैं जो, अपने नहीं हैं, खून के नाते हैं

छोड़ दिए, तोड़ दिए, अब ना वो नाते हैं

आँखों में मेरी नमी ना कोई नज़र आती है 


राहुल उपाध्याय । 8 जून 2023 । सिएटल 


Tuesday, February 11, 2020

आप के हसीन रुख़ पे आज नया नूर है

आप के हसीन रुख़ पे आज नया नूर है
मोदी का बल विफल रहा तो मेरा क्या क़ुसूर है

केजरी की झाड़ू से दिल्ली का बदला रूप है
घटा से जैसे छन रही सुबह-सुबह की धूप है
जिधर नज़र मुड़ी उधर सुरूर ही सुरूर है

मनोज तिवारी जी चाह रहे ट्वीट वो डिलीट हो
मोदी जी भी मान गए कि केजरी तुम हिट हो
शाह हार के कहीं न कहीं रो रहे ज़रूर हैं 

जहाँ-जहाँ पड़े कदम वहाँ फ़िज़ा बदल गई
के जैसे सर-बसर बहार आप ही में ढल गई
किसी में ये कशिश कहाँ जो आप में हुज़ूर है

(अनजान से क्षमायाचना सहित)
राहुल उपाध्याय । 11 फ़रवरी 2020 । सिएटल

Tuesday, January 28, 2014

आप के चुनाव में मेरा हाथ ज़रूर है

आप के चुनाव में मेरा हाथ ज़रूर है
मेरा दिल बदल गया तो मेरा क्या कसूर है
आप के उत्थान में मेरा हाथ ज़रूर है
मेरा दिल बदल गया तो मेरा क्या कसूर है

अभी-अभी सरकार बनी और उठ रहे सवाल हैं
भ्रष्टाचार छोड़-छाड़ कर रहे धमाल हैं
विधायक आपका हर एक नशे में चूर-चूर है
मेरा दिल ...

कहाँ तो बात करते थे होगी दूर कठिनाईयाँ
होगी शांति चारों ओर, महफ़ूज़ होगी लड़कियाँ
बहाना अब सुना कि पुलिस सुनती कहाँ हज़ूर है
मेरा दिल ...

जहाँ-जहाँ ज़रूरत पड़ी वहाँ-वहाँ वादे कर दिये
जब वक़्त आया अदायगी का तो वादों से मुकर गये
जमाल आपका धीरे-धीरे हो रहा काफ़ूर है
मेरा दिल ...

(अंजान से क्षमायाचना सहित)
सिएटल । 513-341-6798
28 जनवरी 2014

http://smriti.com/hindi-songs/aapake-hasiin-ruk-pe-aaj-nayaa-nuur-hai-utf8