Showing posts with label Surdas. Show all posts
Showing posts with label Surdas. Show all posts

Monday, February 2, 2015

जनता मोरी मैं नहीं सूट सिलायो


जनता मोरी मैं नहीं सूट सिलायो

मैं चाय बेचवा वारो छोरो
मारो वेतन भी मैंने छाड़्यो
मीडिया वारे हैं सब बैरी
सबने जाल बिछायो

ओबामाजी अमरीका से आए
साथ में अपनी बीवी लाए
मैं ब्रह्मचारी ब्रह्मचर्य निभायो
फ़ेसबुक वारे अत्याचारी बतायो

मीडिया वारे झूठे पक्के
झूठ को सच करे बकबक बक के
मुझे ही निर्लज्ज कहे
और मुझे ही चुनाव जीतवायो

मोरा अपना कोई नाहि
ना कोई बीवी, ना कोई भाई
सगरा जग है मोरा बैरी
किसीने न मुझे अपनायो

जितनो भी धन मैंने कमायो
सब को सब जनहित लगायो
तिस पर भी इलजाम लगायो
जनता मोरी मैंने ही सूट सिलायो 

(सूरदास से क्षमायाचना सहित)
2 फ़रवरी 2015
सिएटल | 513-341-6798