जनता मोरी मैं नहीं सूट सिलायो
मैं चाय बेचवा वारो छोरो
मारो वेतन भी मैंने छाड़्यो
मीडिया वारे हैं सब बैरी
सबने जाल बिछायो
ओबामाजी अमरीका से आए
साथ में अपनी बीवी लाए
मैं ब्रह्मचारी ब्रह्मचर्य निभायो
फ़ेसबुक वारे अत्याचारी बतायो
मीडिया वारे झूठे पक्के
झूठ को सच करे बकबक बक के
मुझे ही निर्लज्ज कहे
और मुझे ही चुनाव जीतवायो
मोरा अपना कोई नाहि
ना कोई बीवी, ना कोई भाई
सगरा जग है मोरा बैरी
किसीने न मुझे अपनायो
जितनो भी धन मैंने कमायो
सब को सब जनहित लगायो
तिस पर भी इलजाम लगायो
जनता मोरी मैंने ही सूट सिलायो
(सूरदास से क्षमायाचना सहित)
2 फ़रवरी 2015
सिएटल | 513-341-6798