तो अजीब सी लगती है
ऐसा लगता है
जैसे मैं किसी फ़िल्म के सेट पर हूँ
या फिर
कुछ भूल रहा हूँ
शायद सब काम पर हैं
और एक मैं ही कामचोर हूँ
एक हल्की सी बेचैनी
और आशंका बनी रहती है
कि
कहीं आज शनिवार न हो कर सोमवार तो नहीं है
और मुझे काम पर जाना हो?
किसी खिड़की-रहित कांफ़्रेन्स रूम में बंद हो कर
ओपन डिस्कशन करना हो
अगले पाँच साल की योजना बनानी हो?
31 मई 2014
सिएटल । 513-341-6798