कागज़ी दुनिया
कागज़ के लोग
कागज़ है तो वजूद है
वरना आप
सूखे दरख्त से चिपका
एक काँपता हुआ पत्ता है
जो न गिरे
न भरे
बस फड़फड़ाता रहे
इस आस में कि
कब जा के माटी में मिले
किसी न किसी से
कहीं न कहीं से
आपका सम्बन्ध होना ज़रूरी है
किसी गाँव, शहर या देश की
शिनाख्त होनी ज़रूरी है
जन्मतिथि तय करना बहुत ज़रूरी है
कहा जाता है कि
झूठ बोलना पाप है
लेकिन फिर भी हज़ारों
या कहूँ कि लाखों लोग
रोज़ बेधड़क झूठ बोल रहे हैं
जो ठीक से मालूम नहीं
उसे ताल ठोक के कह रहे हैं
माँ तक को याद नहीं कि
आप कब हुए थे तो आपकी क्या बिसात
माँ कहती है कि
सावन का महीना रहा होगा
जन्माष्टमी आने वाली थी
शायद द्वादशी रही होगी
मुझे अच्छी तरह से याद है
उसी रात पड़ोसी का कुत्ता मरा था
और उन दिनों बारिश ने बुरा हाल कर रखा था
सैलाना और शिवगढ़ के बीच बसों का आना जाना बंद हो गया था
तभी तू हुआ था
जा ले आ कोई पचास साल पुराना पंचांग
और लगा ले तू हिसाब
(कितनी दयनीय स्थिति है कि
कितने अजन्मे देवताओं के (देवियों के क्यों नहीं?)
जन्मदिन हमें अच्छी तरह से याद है
और उन्हें हम धूम-धाम से मनाते हैं
और अपने ही परिजनों के जन्मदिन या तो पता नहीं होते या उन्हें हम भूल जाते हैं)
इसी कागज़ के टुकड़े से
कागज़ी सफ़र शुरू होता है
सारा ज्ञान
सारी सरस्वती
हर्फ़ों में समाई हुई है
सफ़ेद पन्नों पर
काले अक्षर हम पढ़ते जाते हैं
कागज़ काले करते जाते हैं
हरे कागज़ कमाते जाते हैं
कुछ काले हो जाते हैं
तो उन्हें सफ़ेद करने के चक्कर में
कुछ और कागज़ी कार्यवाही करने लग जाते हैं
कागज़ी दुनिया
कागज़ के लोग
कागज़ है तो वजूद है
वरना आप भूत हैं
30 अक्टूबर 2014
सिएटल । 513-341-6798
कागज़ के लोग
कागज़ है तो वजूद है
वरना आप
सूखे दरख्त से चिपका
एक काँपता हुआ पत्ता है
जो न गिरे
न भरे
बस फड़फड़ाता रहे
इस आस में कि
कब जा के माटी में मिले
किसी न किसी से
कहीं न कहीं से
आपका सम्बन्ध होना ज़रूरी है
किसी गाँव, शहर या देश की
शिनाख्त होनी ज़रूरी है
जन्मतिथि तय करना बहुत ज़रूरी है
कहा जाता है कि
झूठ बोलना पाप है
लेकिन फिर भी हज़ारों
या कहूँ कि लाखों लोग
रोज़ बेधड़क झूठ बोल रहे हैं
जो ठीक से मालूम नहीं
उसे ताल ठोक के कह रहे हैं
माँ तक को याद नहीं कि
आप कब हुए थे तो आपकी क्या बिसात
माँ कहती है कि
सावन का महीना रहा होगा
जन्माष्टमी आने वाली थी
शायद द्वादशी रही होगी
मुझे अच्छी तरह से याद है
उसी रात पड़ोसी का कुत्ता मरा था
और उन दिनों बारिश ने बुरा हाल कर रखा था
सैलाना और शिवगढ़ के बीच बसों का आना जाना बंद हो गया था
तभी तू हुआ था
जा ले आ कोई पचास साल पुराना पंचांग
और लगा ले तू हिसाब
(कितनी दयनीय स्थिति है कि
कितने अजन्मे देवताओं के (देवियों के क्यों नहीं?)
जन्मदिन हमें अच्छी तरह से याद है
और उन्हें हम धूम-धाम से मनाते हैं
और अपने ही परिजनों के जन्मदिन या तो पता नहीं होते या उन्हें हम भूल जाते हैं)
इसी कागज़ के टुकड़े से
कागज़ी सफ़र शुरू होता है
सारा ज्ञान
सारी सरस्वती
हर्फ़ों में समाई हुई है
सफ़ेद पन्नों पर
काले अक्षर हम पढ़ते जाते हैं
कागज़ काले करते जाते हैं
हरे कागज़ कमाते जाते हैं
कुछ काले हो जाते हैं
तो उन्हें सफ़ेद करने के चक्कर में
कुछ और कागज़ी कार्यवाही करने लग जाते हैं
कागज़ी दुनिया
कागज़ के लोग
कागज़ है तो वजूद है
वरना आप भूत हैं
30 अक्टूबर 2014
सिएटल । 513-341-6798