Friday, June 26, 2009

पिछले दो दिन से

पिछले दो दिन से
मेरा मोबाईल फोन
बंद पड़ा है
मैसेंजर पर स्टेटस
इनविज़िबल है
और खुफ़िया एकाउंट की
ईमेल चेक नहीं की है

इन सब की वजह सिर्फ़ एक है:
गवर्नर सेनफ़र्ड का
फूट-फूट कर बयान देना

सिएटल 425-445-0827
26 जून 2009
==================
मैसेंजर = messenger
इनविज़िबल = invisible
एकाउंट = account
चेक = check

Thursday, June 4, 2009

जबसे वो कमाने लगे हैं

जबसे वो कमाने लगे हैं
आँखें हमें दिखाने लगे हैं

गुरूर तो कुछ पहले भी था
अब धौंस भी जमाने लगे हैं

डर है कहीं बिगड़ जाए न वो
बनाने में जिसे ज़माने लगे हैं

अहसान जो किए थे हमने उनपे
धीरे-धीरे सब याद आने लगे हैं

वो फोन भी नहीं उठाते हमारा
हम नखरें उनके उठाने लगे हैं

घोलते थे सांसें सांसों में दो दिल
अब तकियों में मुँह छुपाने लगे हैं

कब तक करेगी फ़्रेम हिफ़ाज़त बिचारी
तस्वीरों से सब रंग अब जाने लगे हैं

सिएटल 425-445-0827
4 जून 2009