उससे बात हो और बात न हो
अच्छा लगता है
वो साथ न हो
और फिर भी साथ हो
अच्छा लगता है
इस हँसती-गाती दुनिया में
कोई मेरे लिए भी
उदास हो,
बेकरार हो
अच्छा लगता है
अच्छा लगता है
वो साथ न हो
और फिर भी साथ हो
अच्छा लगता है
इस हँसती-गाती दुनिया में
कोई मेरे लिए भी
उदास हो,
बेकरार हो
अच्छा लगता है
इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
intense
- नदी बहती है
- मैं ग़ालिब हूँ, मैं मीर हूँ
- प्यार किया करता हूँ
- दूरी
- इतना भरोसा है
- अपराध
- शिमला
- मुझे चश्मा लगा
- रोज़ कटता मेरा हाथ है
- क्या भूलूँ, क्या याद करूँ
- ये लफड़ों, ये झगड़ों, ये झड़पों का भारत
- संज्ञा-सर्वनाम
- भजो राम प्यारे
- अमरत्व
- तुझे मालूम है, तूझे मालूम है
- विवेक
- मुझ-सा बुरा न कोय
- दोस्त ढूँढने चला
- वर्गीकरण
- मेरे घर पर ताला नहीं
- उसे
- प्रार्थना
- मैं अब कविता नहीं लिखता
- स्वर्गवासी
- लोग ज़ालिम होते तो
relationship
- चाहे बरसात ही हो
- ये सजना-संवरना
- दूरी
- इतना भरोसा है
- मैं उसकी अलेक्सा हूँ
- आँसू
- दिल ❤️ ♥️ 💜💓💕💗💘❣️🥰💟💘💏
- प्रेम का प्रताप
- फ़ोन पर तुम्हारी तस्वीर
- शिमला
- तुम नए ज़माने की हो
- डायरी
- कौन हो तुम
- छीनेगा नहीं
- मंत्र जाप
- मेनका
- वर्णमाला
- मेरा-तेरा नाम है
- मदमस्त धुन
- न वो बाहर आए, न वो बहार आए
- ब्रेकअप भी कितनी बुरी चीज़ है
- पहली मोहब्बत
- यह बात गले नहीं उतरती
- सपना साकार हो जाए
- लोग ज़ालिम होते तो
TG
- Stalled Marriage
- हमें यू-एस से प्यार कितना
- किनारे दूर ही रहे तो अच्छा लगता है
- तुम अगर मुझको न 'लाईक' करो तो कोई बात नहीं
- ए भाई, ज़रा देखके खरीद
- कभी पलकों पे आँसू हैं
- कहीं दूर जब पासपोर्ट बन जाए
- रचना में नहीं बसे रचयिता
- देखा है एन-आर-आई को कुछ इतना करीब से
- स्वार्थ हेतु मैं जड़ें काट भी दूँगा
- मैं और मेरी बेरोज़गारी
- ज़िंदगी, मौत और तलाक़
- बड़ी बहन
- विंडो खुली है और हवा आती नहीं है
- इक अरसा हुआ धूप में दाढ़ी बनाए हुए
- सोते हैं हम सभी
- बदलते ज़माने के बदलते ढंग हैं मेरे
- रोशनी है इतनी कि आँख नहीं लगती है
- मंदिर
- मैं ईश्वर के बंदों से डरता हूँ
- देख तेरे एन-आर-आई की हालत
- हाय! क्या चीज है एन-आर-आई भी
- माताएँ खलनायकों की
- अर्जुन आँखें
5 comments:
bahut sunder
"वो साथ न हो
और फिर भी साथ हो
अच्छा लगता है"
बहुत दूर की सोच है
बहुत खूबसूरती से अपने भावो को उकेरा है .......बधाई*****
very nice and true
very nice..and true
Post a Comment