Wednesday, February 20, 2013

Carnival Triumph

कर ले बातें और घमंड तू
घमंड से न बच पाएगा
होगा खतरा सामने तेरे
घमंड चूर हो जाएगा


तेरा अपना मल ही तुझसे
साफ़ नहीं हो पाएगा
होगा बैठा जहाज पे लेकिन
तट तक नहीं पहुँच पाएगा
मंगल-चाँद पे जाने वाले
चाँद खुजा बस पाएगा


पैसा-कौड़ी, ओहदा-रूतबा
सब का सब मिट जाएगा
हज़ार डॉलर की रोलेक्स न रूके
तू तो लेकिन चुक जाएगा
आसमान में उड़ने वाले
मिट्टी में मिल जाएगा


(इंदीवर से क्षमायाचना सहित)
20 फ़रवरी 2013
सिएटल ।
513-341-6798
Carnival Triumph Story

Wednesday, February 13, 2013

तुम सोचती होगी

तुम सोचती होगी
कि मेरा बुखार उतर गया होगा
तुम्हारा सोचना वाजिब भी है
पिछले आठ महीनों से मैंने तुम्हें फोन जो नहीं किया
और ना ही जन्मदिन की बधाई दी
या नव-वर्ष की

लेकिन
शायद तुम यह नहीं जानती
कि जब दर्द हद से गुज़र जाता है
तो दर्द ही दवा बन जाता है

अब मुझे
न तुम्हारी
न तुम्हारी आवाज़ की
न तुम्हारी तस्वीर की
किसी की भी ज़रूरत नहीं है

अब मैं हूँ तुम
और तुम हो मैं

सुबह से लेकर शाम तक
शाम से लेकर सुबह तक
तुम
हर पल
मेरे साथ हो

हाँ, बाबा, हाँ
सच, और पूरा सच
देखो,
तुम्हारा अहसास
कोई नाक पे रखा चश्मा तो है नहीं
कि रात को सोते वक़्त उसे उतार के रख दूँ!

और हाँ
मैं तुम्हें भूला नहीं
और न ही भूला सकता हूँ
लेकिन गाहे-बगाहे फिर भी याद ज़रूर कर लेता हूँ
उस बुद्धू की तरह
जो चश्मा पहने हुए है
फिर भी चश्मा ढूँढता रहता है

Sunday, February 10, 2013

जब पढ़ीं डायरियाँ

जब पढ़ीं डायरियाँ
तो समझ में आया
क्या होता है
मानसिक 'डायरिया'


'एबिट्डा' में
मैं कुछ ऐसा फ़ंसा
कि इब्तिदा में ही
अटक गया


'एस-ए-टी' के 'ऐसे' देखे
ऐसे-ऐसे अनेक से
कि पैसा-वैसा कुछ भी नहीं
प्रेम हमें प्रेम से


'ईनकम' कम है
और टैक्स है 'हाय'
चारों तरफ़ बस
यही है हाय


सुरसा जैसी
खर्च की खाई
पाटते-पाटते
मुँह की खाई


कई बार सोचा
'फ़ेक' जीवन फ़ेंक दूँ
लेकिन हर बार यही हुआ
कि चलो एक दिन और देख लूँ


10 फ़रवरी 2013
सिएटल ।
513-341-6798

========
'एबिट्डा' = EBITDA = earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization
एस-ए-टी  = SAT = Scholastic Apptitude Test
ऐसे = essay
हाय = high
फ़ेक = fake