जब पढ़ीं डायरियाँ
तो समझ में आया
क्या होता है
मानसिक 'डायरिया'
'एबिट्डा' में
मैं कुछ ऐसा फ़ंसा
कि इब्तिदा में ही
अटक गया
'एस-ए-टी' के 'ऐसे' देखे
ऐसे-ऐसे अनेक से
कि पैसा-वैसा कुछ भी नहीं
प्रेम हमें प्रेम से
'ईनकम' कम है
और टैक्स है 'हाय'
चारों तरफ़ बस
यही है हाय
सुरसा जैसी
खर्च की खाई
पाटते-पाटते
मुँह की खाई
कई बार सोचा
'फ़ेक' जीवन फ़ेंक दूँ
लेकिन हर बार यही हुआ
कि चलो एक दिन और देख लूँ
10 फ़रवरी 2013
सिएटल । 513-341-6798
========
'एबिट्डा' = EBITDA = earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization
एस-ए-टी = SAT = Scholastic Apptitude Test
ऐसे = essay
हाय = high
फ़ेक = fake
तो समझ में आया
क्या होता है
मानसिक 'डायरिया'
'एबिट्डा' में
मैं कुछ ऐसा फ़ंसा
कि इब्तिदा में ही
अटक गया
'एस-ए-टी' के 'ऐसे' देखे
ऐसे-ऐसे अनेक से
कि पैसा-वैसा कुछ भी नहीं
प्रेम हमें प्रेम से
'ईनकम' कम है
और टैक्स है 'हाय'
चारों तरफ़ बस
यही है हाय
सुरसा जैसी
खर्च की खाई
पाटते-पाटते
मुँह की खाई
कई बार सोचा
'फ़ेक' जीवन फ़ेंक दूँ
लेकिन हर बार यही हुआ
कि चलो एक दिन और देख लूँ
10 फ़रवरी 2013
सिएटल । 513-341-6798
========
'एबिट्डा' = EBITDA = earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization
एस-ए-टी = SAT = Scholastic Apptitude Test
ऐसे = essay
हाय = high
फ़ेक = fake
2 comments:
बहुत ही अच्छा wordplay! EBITDA और इब्तिदा तो बहुत ही funny है! डायरियाँ और मानसिक डायरिया भी! :)
बेहद सरल शब्दों में आपने कितना कुछ लिख दिया है ...बेहतरीन अभिव्यक्ति साधुवाद !
Post a Comment