Sunday, February 10, 2013

जब पढ़ीं डायरियाँ

जब पढ़ीं डायरियाँ
तो समझ में आया
क्या होता है
मानसिक 'डायरिया'


'एबिट्डा' में
मैं कुछ ऐसा फ़ंसा
कि इब्तिदा में ही
अटक गया


'एस-ए-टी' के 'ऐसे' देखे
ऐसे-ऐसे अनेक से
कि पैसा-वैसा कुछ भी नहीं
प्रेम हमें प्रेम से


'ईनकम' कम है
और टैक्स है 'हाय'
चारों तरफ़ बस
यही है हाय


सुरसा जैसी
खर्च की खाई
पाटते-पाटते
मुँह की खाई


कई बार सोचा
'फ़ेक' जीवन फ़ेंक दूँ
लेकिन हर बार यही हुआ
कि चलो एक दिन और देख लूँ


10 फ़रवरी 2013
सिएटल ।
513-341-6798

========
'एबिट्डा' = EBITDA = earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization
एस-ए-टी  = SAT = Scholastic Apptitude Test
ऐसे = essay
हाय = high
फ़ेक = fake

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


2 comments:

Anonymous said...

बहुत ही अच्छा wordplay! EBITDA और इब्तिदा तो बहुत ही funny है! डायरियाँ और मानसिक डायरिया भी! :)

sarfarazasalamevolved.blogspot.com said...

बेहद सरल शब्दों में आपने कितना कुछ लिख दिया है ...बेहतरीन अभिव्यक्ति साधुवाद !