Thursday, June 11, 2015

तैरता हूँ रोज़

तैरता हूँ रोज़ 
पर किनारा नहीं छूटता
कुछ तो है बात 
कि धागा नहीं टूटता
 
कुछ तो थी बात
कुछ तो था रूतबा
वरना ऐसे ही नहीं कोई 
सोमनाथ लूटता
 
कुछ तो थी कमी
या कोई मजबूरी
वरना ऐसे कैसे कोई 
सोमनाथ लूटता
 
आए थे अकेले
अकेले ही चले जाएंगे
जुड़वों का जनाजा भी 
जुड़वा नहीं उठता
 
परिस्थितियाँ कैसी भी हो
डी-एन-ए स्थितप्रज्ञ है
बीज को है फूटना
तो पत्थरों में भी है फूटता
 
11 जून 2015
सिएटल । 513-341-6798

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

Anonymous said...

तीन महीने के बाद आपकी एक नई कविता पढ़कर अच्छा लगा। कविता बहुत profound है - एक गहरी बात से शुरू होती है और गहरी बात से end होती है। जीवन बंधनों में ही रहता है - यही उसकी true nature है। लेकिन जीवन के end होने पर बंधन टूटते ही हैं और हम अकेले होते हैं।

"तैरता हूँ रोज़
पर किनारा नहीं छूटता
कुछ तो है बात
कि धागा नहीं टूटता"

इन lines ने मुझे एक favorite गाने की याद दिला दी: "यह जो देश है तेरा परदेस है तेरा, तुझे है पुकारा, यह वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता... मिट्टी की है जो खुशबू तू कैसे भुलाएगा, तू चाहे कहीं जाए लौट के आएगा, नई नई राहों में दबी दबी आहों में, खोए खोए दिल से तेरे, कोई यह कहेगा.. यह जो देस है तेरा परदेस है तेरा