Sunday, June 29, 2025

इतवारी पहेलीः 20150629

इतवारी पहेली:


मैंने बुलाया अंकल को ## #

तो मुझसे नाराज़ हो गई #%# 


(तीनों शब्द अंग्रेज़ी के हैं। पहली पंक्ति के पहले शब्द का पहला अक्षर ॉ जैसा है। यानी डॉक्टर के डॉ जैसा)


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 6 जुलाई 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 29 जून 2025 । सिएटल 


Monday, June 23, 2025

नदी के पार

नदी के पार

इंसान जाता रहा है

तब भी जब पुल नहीं थे

तब भी जब नाव नहीं थी


तैरना सीख लिया होगा 

खुद ही पार चला जाता होगा

कभी एक-दो यार दोस्त भी साथ चले जाते होंगे 

लेकिन 

माँ नहीं 

बहन नहीं 

बेटी नहीं 

पत्नी नहीं 


क्योंकि तब स्विमिंग कॉस्ट्यूम 

नहीं थे


आज हैं

पर शर्म आती है 

उन्हें पहनते हुए 

हमें देखते हुए 


राहुल उपाध्याय । 23 जून 2025 । सिएटल 

Sunday, June 15, 2025

इतवारी पहेली: 2025/06/15

इतवारी पहेली:


हाँ, सबकी आँखें ### ## थीं

दोषी राजा नहीं ## ### थी 


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 22 जून 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 15 जून 2025 । सिएटल 


Saturday, June 14, 2025

एक बच गया

एक बच गया

मतलब ईश्वर है


बाकी मर गए 

मतलब ईश्वर नहीं है?


वो क्यूँ बच गया?

क्योंकि उस पर बड़े-बूढ़ों का आशीर्वाद है 


बाक़ी क्यों मर गए?

क्योंकि उन पर कोई श्राप है?


जो बच गया

उसके कर्म अच्छे थे


जो नहीं बचे 

वे बुरे थे?


राहुल उपाध्याय । 14 जून 2026 । सिएटल 



Sunday, June 8, 2025

इतवारी पहेलीः 2025/06/08

इतवारी पहेली:


लड़ने वाले जो ### आए थे

सबको पण्डित ## # आए थे


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 15 जून 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 8 जून 2025 । सिएटल 


Re: इतवारी पहेली: 2025/06/01



On Sat, May 31, 2025 at 11:40 PM Rahul Upadhyaya <kavishavi@gmail.com> wrote:

इतवारी पहेली:


इस उम्र में भी मेरा शादी करने # ## है

रिश्ता न मिले यह समस्या बड़ी ### है 


(दूसरी पंक्ति का शब्द अंग्रेज़ी का है और पहले अक्षर पर ॉ है जैसे कि डॉलर में है)


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 8 जून 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 1 जून 2025 । स्पोकेन