किताबें तब भी उपयोगी थीं
और आज भी उपयोगी हैं
पहले दरवाज़ा रोकने के काम आती थीं
आजकल मॉनिटर ऊँचा करने में
बहुत पहले
एक समय
वे कवर चढ़ाकर अलमारी में सजाई जाती थीं
ठोकर लग जाने पर सर से लगाई जाती थीं
विद्या मानी जाती थीं
विद्या कब शिक्षा बन गई, कब रोज़गार
पता ही न चला ...
23 जनवरी 2019
सिएटल