काम भी बस एक हैडएक है
लेनी मुझे भी एक ब्रेक है
ज़िन्दा जला देंगे एक दिन ये
सारी प्रेज़ बस फेक है
नेकी कर न दरिया में डालें
पर्यावरण बिगड़ेगा ये मिस्टेक है
जितना कमाऊँ पूरा पड़ता नहीं
टेक आउट से ध्वस्त मेरी इनटेक है
चुनूँ किसे चुनाव सर पर है
न इधर, न उधर कोई विवेक है
राहुल उपाध्याय । 28 अक्टूबर 2024 । सिएटल
1 comments:
वाह
Post a Comment