Monday, October 28, 2024

काम भी बस एक हैडएक है

काम भी बस एक हैडएक है

लेनी मुझे भी एक ब्रेक है


ज़िन्दा जला देंगे एक दिन ये

सारी प्रेज़ बस फेक है 


नेकी कर न दरिया में डालें

पर्यावरण बिगड़ेगा ये मिस्टेक है


जितना कमाऊँ पूरा पड़ता नहीं 

टेक आउट से ध्वस्त मेरी इनटेक है


चुनूँ किसे चुनाव सर पर है

न इधर, न उधर कोई विवेक है


राहुल उपाध्याय । 28 अक्टूबर 2024 । सिएटल 




इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें