Tuesday, April 15, 2025

घर मिल जाए

घर मिल जाए 

तो घर काटने को दौड़ता है 

कार मिल जाए 

तो बीमा करवाना पड़ता है 

जीवन मिल जाए तो 

आशंकाओं से भरा आसमान सर पे होता है


फ़क़ीर ही अमीर है


राहुल उपाध्याय । 15 अप्रैल 2025 । सिएटल 

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: