On Sun, Apr 20, 2025 at 12:03 AM Rahul Upadhyaya <kavishavi@gmail.com> wrote:
इतवारी पहेली:
शान थी जिनकी #### से
रो रहे है बिचारे # # ## से
(इन दो पंक्तियों में टेस्ला वालों की बात हो रही है। पहली पंक्ति का शब्द अंग्रेज़ी का है)
इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर।
जैसे कि:
हे हनुमान, राम, जानकी
रक्षा करो मेरी जान की
ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं।
Https://tinyurl.com/RahulPaheliya
आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं।
सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 27 अप्रैल 2025 को - उत्तर बता दूँगा।
राहुल उपाध्याय । 20 अप्रैल 2025 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment