Sunday, November 23, 2025

इतवारी पहेली: 2025/11/23

इतवारी पहेली:


चुनाव का नतीजा वाक़ई #### है

वहाँ दस बुद्धिमान नहीं # ### हैं


(दूसरी पंक्ति के पहले अक्षर पर चन्द्रमा है, जैसे कि छँटनी में छ पर है)


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 30 नवम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 23 नवम्बर 2025 । सिएटल 


Saturday, November 22, 2025

Re: इतवारी पहेली: 2025/11/16



On Sun, Nov 16, 2025 at 6:37 AM Rahul Upadhyaya <kavishavi@gmail.com> wrote:

इतवारी पहेली:


दस नहीं ला सकती तो # ## #

फूटी क़िस्मत कभी कुछ ## ##


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 23 नवम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 16 नवम्बर 2025 । सिएटल 


Thursday, November 20, 2025

कभी भूल गया, कभी याद रहा

कभी भूल गया, कभी याद रहा 

कभी चुप रहा, कभी बोल गया 


जग ने समझा मैं उन्हें भूल गया 

ख़ुद रास्ता मैंने बदल लिया 


अब कौन कहाँ किसी के साथ है 

किसने किसका है साथ दिया


हाथापाई से न दो पाई हाथ आ पाई 

उल्टा जो हाथ में था वो भी मिटा


कर लो कितना ही गुणा-भाग तुम 

जो घटना था वो सदा घटा


राहुल उपाध्याय । 20 नवंबर 2025 । सिएटल 



Sunday, November 16, 2025

इतवारी पहेली: 2025/11/16

इतवारी पहेली:


दस नहीं ला सकती तो # ## #

फूटी क़िस्मत कभी कुछ ## ##


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 23 नवम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 16 नवम्बर 2025 । सिएटल 


Re: इतवारी पहेली: 2025/11/09



On Sat, Nov 8, 2025 at 10:42 PM Rahul Upadhyaya <kavishavi@gmail.com> wrote:

इतवारी पहेली:


कभी नहीं गई बा किसी शादी-### में

क्योंकि कहीं जाती नहीं थीं # ## में 


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 16 नवम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 9 नवम्बर 2025 । सिएटल 


Saturday, November 8, 2025

इतवारी पहेली: 2025/11/09

इतवारी पहेली:


कभी नहीं गई बा किसी शादी-### में

क्योंकि कहीं जाती नहीं थीं # ## में 


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 16 नवम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 9 नवम्बर 2025 । सिएटल 


Re: इतवारी पहेली: 2025/11/02



On Sun, Nov 2, 2025 at 5:03 AM Rahul Upadhyaya <kavishavi@gmail.com> wrote:

इतवारी पहेली:


जो रहते हैं लैला-मजनू से #%# #%# में

प्यार के सिवा न कुछ उनके #%#%# में 


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 9 नवम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 2 नवम्बर 2025 । सिएटल 


Sunday, November 2, 2025

और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं

और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं 

लोग मिलते हैं, जुदा होते हैं 


हर कोई साथ है पानी की तरह 

टिकने वाले न जमा होते हैं 


हाथ उठते ही नहीं दुआ में मेरे 

हाथ इसलिए तो न अता होते हैं 


अब तलक प्यार है हमें उनसे 

बस इसलिए वो ख़फ़ा होते हैं 


मिलना-जुलना, हँसते-हँसाते रहना 

सारे रोगों की दवा होते हैं


राहुल उपाध्याय । 2 नवम्बर 2025 । सिएटल 

(पहली दो पंक्तियाँ आनन्द बक्षी द्वारा लिखे इस गीत से ली गईं हैं

https://youtu.be/SlRtQMkTkvQ?si=9-Q6Pgg2JImzw0he

)

अहद-ए-वफ़ा = वफ़ा की दुनिया 

अता = अनुदान 

इतवारी पहेली: 2025/11/02

इतवारी पहेली:


जो रहते हैं लैला-मजनू से #%# #%# में

प्यार के सिवा न कुछ उनके #%#%# में 


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 9 नवम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 2 नवम्बर 2025 । सिएटल 


Re: इतवारी पहेली: 2025/10/26



On Sun, Oct 26, 2025 at 2:48 AM Rahul Upadhyaya <kavishavi@gmail.com> wrote:

इतवारी पहेली:


मेरे दूर के चाचा बसे हैं मेरी ## में 

बना देते थे वो मैगी मिनट तीन # # में 


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 2 नवम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 26 अक्टूबर 2025 । सिएटल