Saturday, December 20, 2025

इतवारी पहेली: 2025/12/21

इतवारी पहेली:


घर का नूर, घर से दूर, बहा ## ## का

अजब है खेल दुनिया के इस #%## का


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 28 दिसम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 21 दिसम्बर 2025 । सिएटल 


Re: इतवारी पहेली: 2025/12/14



On Sun, Dec 14, 2025 at 5:40 AM Rahul Upadhyaya <kavishavi@gmail.com> wrote:

इतवारी पहेली:


थक चुका हूँ तुम्हारे झूठ और ### # 

कभी छला तुमने ऐसे तो कभी ## ## 


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 21 दिसम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 14 दिसम्बर 2025 । सिएटल 


Friday, December 19, 2025

बाढ़ के बाद

सिएटल यूँ तो बरसात के लिए बहुत बदनाम है पर पिछले दो हफ़्ते से बहुत ही ज़्यादा बारिश हो रही है। नदियाँ उफान पर थीं, भूस्खलन के कारण रास्ते बंद हो गए थे। कुछ घरों में पानी घुस गया था। 


यहाँ ज़िले को काउंटी कहा जाता है। उन्होंने कुछ उपाय जारी किए हैं बाढ़ के बाद किसी समस्या से कैसे निपटने के लिए। 


यह देखकर अच्छा लगा कि ये निर्देश अन्य भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी हैं। 


https://cdn.kingcounty.gov/-/media/king-county/depts/dph/documents/safety-injury-prevention/emergency-preparedness/what-to-keep-after-flood/what-to-keep-after-a-flood-hi.pdf?rev=3b93bd5971304bde91eb708ba96bca46&hash=CB381FA41D4DCB10779C8C7C573B56E0&fbclid=IwVERFWAOyWI5leHRuA2FlbQIxMQBzcnRjBmFwcF9pZAo2NjI4NTY4Mzc5AAEeRox0xm-RfE1MR7FK84-U8lLGQ0Quz_a1_9n8i-MnkOw3RuC2wQr8mnUAC30_aem_W0BH3v_tSN8Z7BmWgzeePw


राहुल उपाध्याय । 19 दिसम्बर 2025 । सिएटल 



Sunday, December 14, 2025

इतवारी पहेली: 2025/12/14

इतवारी पहेली:


थक चुका हूँ तुम्हारे झूठ और ### # 

कभी छला तुमने ऐसे तो कभी ## ## 


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 

सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 21 दिसम्बर 2025 को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 14 दिसम्बर 2025 । सिएटल 


Saturday, December 13, 2025

होंठों पर लिपस्टिक लगाना

होंठों पर लिपस्टिक लगाना

बाल काले करना

सूटबूट में तोंद छुपाना

और कहना 

कि मुझे सच्चाई पसंद है

गले नहीं उतरता


जबसे हम सभ्य हुए हैं 

कपड़े पहनने लगे हैं 

हमें सच छुपाना अच्छा लगने लगा है 


राहुल उपाध्याय । 13 दिसम्बर 2025 । सिएटल 



Friday, December 5, 2025

कितना अच्छा लगता है

कितना अच्छा लगता है

जब वह कहती है 

मैं बात नहीं कर सकती 

मन तो बहुत करता है 

पर कोई न कोई हमेशा साथ होता है 


कितना अच्छा लगता है

जब बात करते-करते

कोई आ धमकता है

और वह फ़ोन काट देती है 


कितना अच्छा लगता है 

जब बिन बात किए ही

बात हो जाती है 


कितना अच्छा लगता है 

जब वो हो जाती है आशंकित 

किसी बात पर

और उँगलियाँ 

टटोलती है मेरा स्टेटस 

चलाती है मेरा इन्स्टा


कितना अच्छा लगता है

जब वो कहती है 

कि ये सब उसकी सौत के लिए लिखा है

उसके लिए नहीं 


कितना अच्छा लगता

जब न सर पे हो बाल

न गाल पे हो गाल

और फिर भी 

ज़िंदगी हो मालामाल 


राहुल उपाध्याय । 5 दिसम्बर 2025 । सिएटल 

Monday, December 1, 2025

इससे ज़्यादा और क्या चाहिए

मैंने कहा 

मेरी तरफ़ देखो 

उसने देखा 


मैंने कहा 

मेरा हाथ पकड़ो 

उसने पकड़ा 


मैंने कहा 

साड़ी पहन लो

उसने पहन ली 


और इस कविता में उसे

अपना अक्स नज़र आए


इससे ज़्यादा और क्या चाहिए


राहुल उपाध्याय । 1 दिसम्बर 2025 । सिएटल