Saturday, December 13, 2025

होंठों पर लिपस्टिक लगाना

होंठों पर लिपस्टिक लगाना

बाल काले करना

सूटबूट में तोंद छुपाना

और कहना 

कि मुझे सच्चाई पसंद है

गले नहीं उतरता


जबसे हम सभ्य हुए हैं 

कपड़े पहनने लगे हैं 

हमें सच छुपाना अच्छा लगने लगा है 


राहुल उपाध्याय । 13 दिसम्बर 2025 । सिएटल 



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: