Sunday, September 30, 2007

राम सेतु


चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

कुछ कह्ते है कि
ये कैल्सियम की जमावट है
और कुछ कहते है कि
ये राम सेतु है

राम जाने क्या सच है
और क्या है कोरी कहानी
पर एक बात है जो
कह्ते है ज्ञानी-ध्यानी
राम तुझ से नही
राम से तू है

वाद-विवाद का
आखिर क्या कारण है?
सच पूछो तो
अपना-अपना सब का रण है

कोई प्रगतिवादी है
तो कोई पर्यावरण का पक्ष लेता है
कोई राजनेता है
तो कोई धर्म की आड़ लेता है

हे हनुमान राम जानकी
रक्षा करो
हम सब की जान की

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
news
TG
India


0 comments: