अब तो मुझे तुम्हारा नाम भी ठीक से याद नहीं है
और वैसे भी मैं तुमसे कभी मिला नहीं
और न ही तुम्हें कभी देखा है
बस एक आवाज़ थी
जो हम दोनों के बीच
एक सेतु थी
अब वो भी कब की डूब चुकी है
बाढ़ के पानी में बह चुकी है
अब बाकी है तो सिर्फ़ एक हसीं हँसी
जो अब भी
महकती है
चहकती है
मेरी सांसों में
हर पल
हर घड़ी
नाम होता
तो ई-मेल भी होती
गूगल-फ़ेसबूक पर
ईमेज भी होती
चलो चलूँ अब साँस सहारे
जनम-जनम के रूप संहारे
कहाँ कहीं कब कौन किनारे
मिलो मुझे तुम हाथ पसारे?
मिलने की कोई राह नहीं है
मिलन का कोई आभास नहीं है
फिर भी जपूँ मैं सांझ सकारे
नाम किसीका नाम तुम्हारे
सिएटल
27 दिसम्बर 2010
3 comments:
ऐसा कभी होता है क्या नाम तक भूल जाएँ... तो शायद जिंदगी बहुत आसान होती. सुन्दर रचना!
दिल को छूने वाली कविता है! गाना याद आया:
"नाम गुम जायेगा चेहरा यह बदल जायेगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है गर याद रहे..."
दिल को छूने वाली कविता है! गाना याद आया:
"नाम गुम जायेगा चेहरा यह बदल जायेगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है गर याद रहे..."
Post a Comment