Friday, June 7, 2013

पहेली 40

आती है देर से और जाती है जल्दी
इसके बिना हम हो पाते न 'हेल्दी'
(हल्दी सी हो तो लगती है 'डर्टी')

मुस्कान भी रहती आधी-अधूरी
'बेकर' की बेकिंग भी हो जाती बेकार
कार तो होती
पर अमीन सयानी की न होती जय-जयकार

बताओ जल्दी आखिर कौन सा ये राज़
तीखा-मीठा कुछ भी लगे नहीं स्वाद
सीटी बजाने में भी जिसका है बड़ा हाथ

===============
इस पहेली को हल करने में कठिनाई हो तो मेरी अन्य पहेलियाँ भी देख लें. शायद कुछ मदद हो जाए.

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


2 comments:

Anonymous said...

Healthy और हल्दी, baker और बेकार funny हैं। पहेली solve करनी नहीं आयी। :(

Anonymous said...

Finally पहेली solve हो गयी और पहेली के answer पर एक गाना मन में आया:

"यहाँ कौन(से) है असली, कौन(से) है नकली, अपने हैं या बेगाने, यह तो राम जाने, यह तो राम जाने"