Monday, April 22, 2024

डीलिटेड मैसेज

आज फिर उसने एक मैसेज डीलिट कर दिया 

और मुझे सातवें आसमान पर पहुँचा दिया 


सारे दिन फुदकता रहा

सोचता रहा

उसने यह कहा होगा

वह लिखा होगा

मुझे दिल की बात कही होगी

फिर डर गई होगी

या कुछ ऐसा लिख दिया होगा

जिसे पढ़ कर वह खुद ही शर्मा गई होगी 

हाय राम! ये क्या लिख दिया

मैं भी कितनी पागल हूँ 


वह जब भी ऐसा करती है 

पूछने पर कुछ बताती नहीं 

हम क्यूँ बताएँ?

बताना होता तो डीलिट क्यों करते?

ख़ुद ही सोचो क्या लिखा होगा

यूँ तो कल्पना के घोड़े खूब दौड़ाते हो


जो तीन शब्द 

वह लिख नहीं पाती है 

कह नहीं पाती है 

उन्हें एक डीलिटेड मैसेज में मैं 

हज़ार बार पढ़ लेता हूँ 

बावरा हो जाता हूँ 

नोबेल पुरस्कार पा जाता हूँ 


राहुल उपाध्याय । 22 अप्रैल 2024 । सिएटल 





इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: