Tuesday, June 25, 2024

कौन ब्राह्मण है

कौन ब्राह्मण है

कौन नहीं 

इस पर क्यों विवाद 

सदियों से कवि विचारक

कहते रहे यही बात

मौल करो तलवार का

पड़ी रहन दो म्यान 


कौन क्या काम कर रहा

ये उसका अपना फ़ैसला 

इसमें गिनती का खेल कर

क्यों करा रहे विष पान


चार दिन की ये चर्चा

फिर ढाक के तीन पात

सब अपने-अपने काम में

खो जाएँगे दिन-रात


राहुल उपाध्याय । 25 जून 2024 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: