Tuesday, March 11, 2025

एआई-एआई

इन दिनों हम एआई-एआई खेल रहे हैं 

वह मुझे बधाई दे रहा है 

मैं उसे धन्यवाद 


न वह मुझे जानता है 

न मैं उसे 


वर्षगांठ पर

इन बिट्स और बाइट्स के

आदान-प्रदान से

हम दोनों के जीवन में

थोड़ी हलचल हुई 

दोनों प्रसन्न चित्त हुए

फेसबुक-लिंक्डइन के आँकड़े 

कुछ सुदृढ़ हुए

और

सोशल इंजीनियरिंग की

ज़िंदगी कुछ लम्बी हुई


राहुल उपाध्याय । 11 मार्च 2025 । सिएटल 




इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: