Friday, March 14, 2025

वह कौन था

हम पास थे

अब दूर हैं

सपने सारे चूर हैं


वह बिछ गई

मैं टूट गया

वफ़ा से नाता छूट गया


वह रंग मले गुलाल के

बीज भरे मलाल के


वह कौन था, वह कौन था 

जो प्यास उसकी बुझा गया

प्यार की उमंग को 

मुझमें वो जगा गया


वह तो उसको छोड़ गया 

मेरे साथ रह गया 


राहुल उपाध्याय । 14 मार्च 2025 । सिएटल 



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: