Friday, January 30, 2015

गंदी और गंदी


गंदी और गंदी
कैसे हो गई 
प्यारी-प्यारी नदिया
जाने सारी दुनिया 
माने सारी दुनिया 

टेढ़ी और मेढ़ी 
दुनिया की बातें 
सीधे और सादे 
घी ये निकाले
जब और जैसा, दिखा इसे पैसा, इसने बटोरा

रो के मैं लिखू 
दुखड़ा ये तेरा
बढ़ता ही जाए उधर 
कचरा-ओ-कूड़ा
रोके न रूके, जग बैरी, ऐसा निगोड़ा

मोदी और जो भी 
हैं गद्दी पे
इनके सारे वादे 
पड़े रद्दी में 
कब और किसने, किसका यहाँ, चाहा भला

(आनंद बक्षी से क्षमायाचना सहित)
30 जनवरी 2015
सिएटल । 513-341-6798

मूल गीत यहाँ सुनें:

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
Anand Bakshi
parodies


1 comments:

Anonymous said...

"जैसा/पैसा,"रोके/रुके,"गद्दी/रद्दी" - combinations अच्छे लगे। कविता पढ़कर मन में आया कि कविता का title "प्यारी-प्यारी नदिया" भी हो सकता था। Original गाना अच्छा लगा!