Friday, October 27, 2017

बिछड़ने का दर्द क्या होता है

बिछड़ने का दर्द क्या होता है

यह मैं नहीं जानता

लेकिन

सूरज को ढलते वक़्त 

पत्तों को गिरते वक़्त 

लहूलुहान होते देखा है


चढ़ते सूरज का

खिलते वसंत का

रंग

दूधिया होता है

पीला होता है

दूध में हल्दी जैसा

  • सुना है, दर्द कम होता है


27 अक्टूबर 2017

सिएटल | 425-445-0827

http://mere--words.blogspot.com/


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

Dharni said...

वाह, बेहद ख़ूबसूरत