Thursday, January 15, 2009

ओबामा का राज्याभिषेक

(http://www.youtube.com/watch?v=nlGymQhVbgU)

कैसा है अमरीका प्यारे

पढ़ के अखबार देखो

 

कार बनाने वाले

फ़िरते बेकार देखो

 

बैंक जो देती थी 'लोन'

लेती उधार देखो

 

सरकार जो टैक्स लूटे

बन गई उदार देखो

 

बंगलो वालों के यहाँ

टूटते घर-बार देखो

 

आशा और परिवर्तन का मसीहा

दिखलाता अंधकार देखो

 

बंदा था संत बनता

निकला साहूकार देखो

 

50 मिलियन का चूना कर के

करता श्रंगार देखो

 

बॉलरूम में नाचे नेता

जनता बेरोज़गार देखो

 

आप के पैसों से दे दी

मैक्केन को हार देखो

 

अपने पैसों से देता

बीवी को हार देखो

 

जनता से चंदा खींचा

कहलाता अवतार देखो

 

नेता से धन मांगा

कहलाया मक्कार देखो

 

जी-एम के सी-ई-ओ का प्लेन से आना-जाना

कहलाए दुराचार देखो

 

50 मिलियन जो फ़ूंक रहा है

वो पाता सत्कार देखो

 

देश की लुटिया डूब गई

हर कोई बीमार देखो

 

फिर भी राज्याभिषेक होगा

और होगा शानदार देखो

 

दिखावा है अमरीका प्यारे

इस के आर-पार देखो

 

सिएटल,

15 जनवरी 2009

==============

ओबामा = Obama;  अमरीका = America; बैंक = bank;

लोन = loan; टैक्स = tax; मिलियन = million; बालरुम =ballroom

मैक्केन =McCain; जी-एम =GM; सी-ई-ओ = CEO; प्लेन =plane, airplane

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
news
new


3 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

wah rahul bhaiyye, maan gaye kya kya dikha diya, aapne.

Anonymous said...

राहुल जी बहुत बढिया कविता

Anonymous said...

Fantastic, I came across this today.An eyeopener