ये चाहिए मुझे, कहा था उसने
न मिल पाया उसको तो अच्छा लगा
मन की बात कह देता है सारी
मुझको तो इंसान सच्चा लगा
कहते हैं लोग निरा पागल है बंदा
मुझको तो मासूम बच्चा लगा
जीताया था उसको नारे लगा के
न आया समझ तो अब धक्का लगा
न उसको मिला, न आपको मिला
पर आपके चरित्र पे तो धब्बा लगा
राहुल उपाध्याय । 11 अक्टूबर 2025 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment