दीवाली की रात
हर घर आंगन
दिया जले
उसने जो
घर आंगन दिया
वो न जले
दिया जले
दिल न जले
यूंहीं ज़िन्दगानी चले
दीवाली की रात
सब से मिलो
चाहे बसे हो
दूर कई मीलों
शब्दों से उन्हे
आज सब दो
न जाने फिर
कब दो
दुआ दी
दुआ ली
यहीं है दीवाली
हर घर आंगन
दिया जले
उसने जो
घर आंगन दिया
वो न जले
दिया जले
दिल न जले
यूंहीं ज़िन्दगानी चले
दीवाली की रात
सब से मिलो
चाहे बसे हो
दूर कई मीलों
शब्दों से उन्हे
आज सब दो
न जाने फिर
कब दो
दुआ दी
दुआ ली
यहीं है दीवाली
7 comments:
"दुआ दी
दुआ ली
यहीं है दीवाली" - So true! कई बार हम यह simple सी बात भूल जाते हैं...
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनायें |
आपके इस प्रविष्टि की चर्चा कल बुधवार (14-12-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी । जरुर पधारें ।
सूचनार्थ ।
प्रदीप जी- टिप्पणी के लिए धन्यवाद.
लेकिन ये चर्चा-मंच क्या है? माजरा कुछ समझ नहीं आया? मैं कब पधारूँ? कैसे पधारू? और पधार कर करना क्या होगा?
सद्भाव सहित
राहुल
आतिशबाजी का नहीं, ये पावन त्यौहार।।
लक्ष्मी और गणेश के, साथ शारदा होय।
उनका दुनिया में कभी, बाल न बाँका होय।
--
ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ
(¯*•๑۩۞۩:♥♥ :|| दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें || ♥♥ :۩۞۩๑•*¯)
ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ
शुभकामनाएँ
सुन्दर प्रस्तुति. दीपावली की ढेर सारी शुभकामनायें |
बेह्तरीन अभिव्यक्ति .बहुत अद्भुत अहसास.सुन्दर प्रस्तुति.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये आपको और आपके समस्त पारिवारिक जनो को !
मंगलमय हो आपको दीपो का त्यौहार
जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
लक्ष्मी की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार..
Post a Comment