Saturday, November 10, 2012

प्यार क्या होता है?

मिलोगी कभी तो पूछूँगा मैं तुमसे
कि प्यार क्या होता है?


क्या प्यार वह होता है
जिसकी खातिर पेट्रेयस इस्तीफ़ा दे देता है?


या प्यार वह होता है
जो यश चोपड़ा की फिल्मों में होता है?


या प्यार वह होता है
जिसमें
चालीस साल की होने पर भी
एक औरत
एक बच्ची की तरह फूट-फूट कर रोती है
अल्हड़ की तरह हँसती है
एक युवती की तरह
कभी कनखियों से देखती है
तो कभी नज़रें झुका कर
अंगूठे से मिट्टी कुरेदती है?


या प्यार वह होता है
जिसमें
एक कवि
एन-आर-आई को छोड़
प्यार की परिभाषा खोजने लग जाता है?


मिलोगी कभी तो पूछूँगा मैं तुमसे ...

10 नवम्बर 2012
सिएटल ।
513-341-6798
=============
पेट्रेयस = Petraeus

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
valentine
relationship


4 comments:

Anonymous said...

Of course, "प्यार वह होता है जो यश चोपड़ा की फिल्मों में होता है" - कोई doubt है आपको? :)

Anonymous said...

जिस प्यार में Samar कहता है कि "तेरी आँखों की नम्कीन मस्तियाँ, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियाँ, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं, जब तक है जान, जब तक है जान... "

या Veer कहता है कि "कभी भी, कहीं भी, एक दोस्त की ज़रुरत पड़े, तो याद रखियेगा कि सरहद पार एक ऐसा शख्स है जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा"

या Rahul कहता है कि "Maya ऐसी लड़की है जिससे कभी भी, कोई भी, कहीं भी, प्यार कर सकता है"

या Amit सोचता है कि "यह चाँद है या तुम्हारा कंगन, सितारे हैं या तुम्हारा आँचल"

या Vijay Khanna कहता है कि "अरे Pooja है ही इतनी हसीन कि आदमी का जान देने को जी चाहता है"

या Viren पूछता है कि 'तो क्या हुआ दाई जां, मैं भी तो उम्र में उनसे छोटा हूँ, हिसाब बराबर है"

या Lalit गाता है कि "लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है, वही आग सीने में फिर जल पड़ी है"

या Rahul Malhotra कहता है कि "I love you, K-K-K-Kiran!"

Anonymous said...

जिस प्यार में Meera कहती है कि "हीर, हीर न आखो अडियो, मैं ते साहिबां होई, घोड़ी लै के आवे, लै जाये, मैनु लै जाये मिर्ज़ा कोई..."

या Zara कहती है कि सरहद पार एक ऐसा शख्स है "जिसकी आँखों में सच्चाई है, बातों में शराफत, ऐसा मर्द जो एक औरत पर अपना सब कुछ लुटा के मुहब्बत करेगा, ऐसा शख्स जिसे कोई फर्क नहीं पड़ता की मैं एक पाकिस्तानी हूँ और वो एक हिन्दुस्तानी..."

Anonymous said...

कविता बहुत प्यारी है। सवाल का कोई जवाब या परिभाषा मिले तो हम पाठकों को ज़रूर बताइये।