Saturday, September 15, 2018

मैं आया तबसे गया नहीं

मैं आया तबसे गया नहीं 
जैसा था वैसा रहा नहीं 
गया पचीसों बार मगर
उस राहुल में वो राहुल था नहीं 

मूँछ हटी, बाल झड़े
दाँत भी अब वो कहाँ रहे
इस नित बदलती काया में 
मूल कण कोई बचा नहीं 

रंग बदल गए, ढंग बदल गए 
शहर बदले, संग बदल गए
अपने-पराए का भेद मिटा
अपना-पराया कोई लगा नहीं 

समय भागता है घड़ी की सुइयों सा
मौसम बदलता है कैलेण्डर के पन्नों सा
इस आपाधापी के माहौल में 
ख़ुद ने ही ख़ुद से कुछ कहा नहीं 

15 सितम्बर 2018
(अमरीका में पदार्पण की 32 वीं वर्षगाँठ)
सिएटल


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: