फोन नम्बर खो जाएगा
ई-मेल आई-डी बदल जाएगा
मेरा ब्लाग ही पहचान है
'गर याद रहे
वक़्त के सितम
कम हसीं नहीं
आज है याहू
कल कहीं नहीं
गूगल पे चलो
सर्च करो मुझे
हम लिखे यहाँ
दिल की बात को
दिन में कभी
कभी रात को
हो सके अगर
देना टिप्पणी मुझे
कल को अगर
दिल उदास हो
चाहने लगो
कोई पास हो
ब्लाग खोल कर
पढ़ लेना मुझे
सिएटल,
21 सितम्बर 2008
(गुलज़ार से क्षमायाचना सहित)
ई-मेल आई-डी बदल जाएगा
मेरा ब्लाग ही पहचान है
'गर याद रहे
वक़्त के सितम
कम हसीं नहीं
आज है याहू
कल कहीं नहीं
गूगल पे चलो
सर्च करो मुझे
हम लिखे यहाँ
दिल की बात को
दिन में कभी
कभी रात को
हो सके अगर
देना टिप्पणी मुझे
कल को अगर
दिल उदास हो
चाहने लगो
कोई पास हो
ब्लाग खोल कर
पढ़ लेना मुझे
सिएटल,
21 सितम्बर 2008
(गुलज़ार से क्षमायाचना सहित)
 
 Posts
Posts
 
 

6 comments:
बहुत खूब कहूंगा, मजाक मत समझना. बहुत अच्छा लिखते हो. ईश्वर करे, आप हिंदी का मान बढाओ. जय हिंद, जय हिंदी
बहुत बढिया!!
क्या बात है, सुभान अल्लाह.
behtareen....
wah wah, why dont you join film industry??
Bahut achha....
Post a Comment