Tuesday, May 8, 2018

सभी कुछ है दुनिया में

सभी कुछ है दुनिया में 
मगर ये कमी है
कि आँखों में इसकी
मुरव्वत नहीं है

मोहब्बत तो करते हैं
मोहब्बत करने वाले
मोहब्बत है कहने की
इजाज़त नहीं है

जो सच है वही हम
कहते हैं देखो
ये शिकवा-शिकायत-
अदावत नहीं है

समन्दर है दरिया में 
सच तो यही है
बादल के पानी का स्रोत
ऐरावत नहीं है

शरीफ़ों की नगरी में 
शरीफ़ ही शरीफ़ हैं
बस गले मिल के रोने की
फ़ुरसत नहीं है

(शैलेन्द्र से क्षमायाचना सहित)
8 मई 2018
सिएटल

मुरव्वत = मानवता
अदावत = दुश्मनी
ऐरावत = इन्द्र का हाथी

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies


0 comments: