May 13 हूँ
तू Mary है
ये सच है
या सिर्फ़ शब्दों की हेरा-फेरी है?
क्योंकि
यूँ देखो तो smiles के s के बीच की दूरी मील नहीं
Heart के बीच में होता कान नहीं
और लाभ का उल्टा भला नहीं
सब तिकड़म है कुछ और नहीं
हर अक्षर से कई शब्द बनते है
हर शब्द के कई मायने होते हैं
और हेरा-फेरी भी करने लगो
तो अर्थ का होता अनर्थ है
जैसे
slaughters में दिख जाती दवाई है
और poison में कहते बेटा है
अरे! ऐसा भी कहीं होता है?
मेरी मानो तो
शब्दों की गिरफ़्त से निकलो
मन की भावनाओं को समझो
मन अच्छा हो
तो कठौती में गंगा है
वरना पाँचसितारा भी
खटकता है
सिडनी में होती है ख़ुशहाली
और शंघाई में सर दुखता है
12 मई 2018
सिएटल
0 comments:
Post a Comment