Wednesday, February 12, 2025

वजन

मशीन बाथरूम में ही रखी है

जब वजन लेता हूँ 

तन पर एक कपड़ा भी नहीं होता है 

आज बुधवार था 

तो नाखून भी काट लिए

दाड़ी तो बना ही ली थी

बाद में याद आया कि 

नहा के लेना चाहिए 

शैम्पू से भी कुछ तो बाल हल्के हो जाएँगे 

फिर पाँव के नाखून भी काट लिए 

तब जाकर तसल्ली हुई 

कि वजन सही आया है 


राहुल उपाध्याय । 12 फरवरी 2025 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: