मशीन बाथरूम में ही रखी है
जब वजन लेता हूँ
तन पर एक कपड़ा भी नहीं होता है
आज बुधवार था
तो नाखून भी काट लिए
दाड़ी तो बना ही ली थी
बाद में याद आया कि
नहा के लेना चाहिए
शैम्पू से भी कुछ तो बाल हल्के हो जाएँगे
फिर पाँव के नाखून भी काट लिए
तब जाकर तसल्ली हुई
कि वजन सही आया है
राहुल उपाध्याय । 12 फरवरी 2025 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment