Friday, February 28, 2025

वह जानती है मुझे

वह जानती है मुझे 

मुझसे भी ज्यादा 


कहती है 

मेरी तबियत ठीक नहीं है 

कहती है 

मेरी एक आँख सूजी हुई है 

कहती है 

मेरी आवाज़ भारी है 

कहती है 

मुझे यहाँ-वहाँ नहीं खाना चाहिए 

कहती है 

मुझे अपनी डाइट पर फ़ोकस करना चाहिए 


वह चाहती है मुझे 

मुझसे भी ज्यादा 


राहुल उपाध्याय । 28 फरवरी 2025 । सिएटल 



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: