वह जानती है मुझे
मुझसे भी ज्यादा
कहती है
मेरी तबियत ठीक नहीं है
कहती है
मेरी एक आँख सूजी हुई है
कहती है
मेरी आवाज़ भारी है
कहती है
मुझे यहाँ-वहाँ नहीं खाना चाहिए
कहती है
मुझे अपनी डाइट पर फ़ोकस करना चाहिए
वह चाहती है मुझे
मुझसे भी ज्यादा
राहुल उपाध्याय । 28 फरवरी 2025 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment