अब हम बिना निमंत्रण
किसी के यहाँ नहीं जाते हैं
और वे भी
एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने से
बाज नहीं आते हैं
अब उनमें फ़ोटो और वीडियो
जो शेयर किए जाते हैं
उन्हें लाइक करना
लाज़मी हो जाता है
बाद में
लिखित में
मेजबान को
थैंक्यू बोलना
अनिवार्य हो जाता है
क्योंकि मुँह पर बोलने में
वो मज़ा नहीं
जो बाद में सार्वजनिक
रूप से दिया जाता है
थोड़ा-बहुत
चैटजीपीटी का भी
इस्तेमाल हो जाए
तो चार चाँद लग जाते हैं
हम
औपचारिक बनकर
कितने गर्व से भर जाते हैं
राहुल उपाध्याय । 18 जनवरी 2026 । दिल्ली

0 comments:
Post a Comment