Thursday, January 22, 2026

ज़िंदगी

हर तरह से ज़िंदगी है बस मेरी ज़िंदगी 

इसको पाने को कभी न कोई फ़ीस भरी


न मिली कहीं से, न दी किसी ने

नैसर्गिक है जैसे बहती नदी 


ये होती कहाँ है, ये उगती कहाँ है

बनाती नहीं इसे मशीन कोई 


ये ख़्वाब, ये हसरतें, ये जज़्बात मेरे

इनके ही ईंधन से सदा ये फली


आती है, जाती है, स्वयं ज़िंदगी 

इसके आगे कभी न मेरी चली


दे दूँ किसी को मन बहुत हुआ

पर हाथ में न आए ये उलझन बड़ी 


राहुल उपाध्याय । 22 जनवरी 2026 । दिल्ली 




इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: