Friday, January 16, 2026

नैन

कभी वो किसी के साथ होती है 

कभी मैं किसी के साथ 

हम चाहते हुए भी एक-दूसरे से

बात नहीं कर पाते हैं 

यही सोचकर ख़ुश हो जाते हैं 

कि हम कितनी क़िस्मत वाले हैं 

कि किन-किन हालातों से गुज़र के

हम छुप-छुप के नैन लड़ाते हैं 


राहुल उपाध्याय । 17 जनवरी 2026 । पुष्कर 





इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: