बड़ी से बड़ी मूर्तियां
खड़ी हैं चारों ओर
युवकों को रोज़गार नहीं
भगदड़ का है शोर
भगदड़ का है शोर
कालिख में नहाए जनता
पर्यावरण को रख ताक पर
बन रहा है पईसा
बन रहा है पईसा
मिलावट जोरदार
खा-खा के आदमी को
हो गए रोग चार
हो गए रोग चार
जिनका नहीं उपचार
अस्पताल के नाम पर
बस मंदिर हैं तैयार
राहुल उपाध्याय । 19 जनवरी 2026 । सिएटल

0 comments:
Post a Comment