Sunday, January 18, 2026

बड़ी से बड़ी मूर्तियां

बड़ी से बड़ी मूर्तियां 

खड़ी हैं चारों ओर

युवकों को रोज़गार नहीं 

भगदड़ का है शोर 


भगदड़ का है शोर 

कालिख में नहाए जनता 

पर्यावरण को रख ताक पर

बन रहा है पईसा 


बन रहा है पईसा

मिलावट जोरदार 

खा-खा के आदमी को

हो गए रोग चार


हो गए रोग चार

जिनका नहीं उपचार

अस्पताल के नाम पर

बस मंदिर हैं तैयार 


राहुल उपाध्याय । 19 जनवरी 2026 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: