बिन आँखों के दास ने
देखें पके-पकाए फल
न लिए फल
न छोड़े फल
अब आप ही बताओ
कैसे वो हुआ सफल?
देखें पके-पकाए फल
न लिए फल
न छोड़े फल
अब आप ही बताओ
कैसे वो हुआ सफल?
इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
misc
- निकलें थे पैसा कमाने
- आते-जाते रास्तों में गीत भी बोओ कभी
- साथ हैं तो आप हैं
- ये फ़ोन नहीं रक़ीब है
- मास्क ज़िन्दगी है
- कहीं पॉर्री हो रही है
- मैं ग़ालिब हूँ, मैं मीर हूँ
- ज़िन्दगी है एक सुडोकू
- मेरी ज़िन्दगी
- संगीत वही है, झुनझुने जुदा हैं
- सीनाज़ोरी
- हम सब ग़रीब हैं
- हुआ वस्ल और हम न फ़ना हुए
- हम लड़ते हुए दिख जाए
- नाम
- बड़े बदनसीब हैं वो
- ख़्वाब कहीं और करवट कहीं बदलते हैं
- टूटता न शाख़ से
- जब तक न हो सूरज का साथ
- सीमित न करो विस्तार
- तुम कितने अच्छे हो
- गुनाह मैंने जम के किए
- मैं भी जब जाऊँ
- अब समझा ‘राहुल’ घड़ी क्यूँ बाँधी गई
- एक पहेली मैं खुद बन गया
0 comments:
Post a Comment