Saturday, September 22, 2012

परसेंट के चक्कर


ये 14 परसेंट टैक्स देते हैं
बाकी देते हैं अधिक
कह-कह के परेशान हैं
रेडियों-टीवी के पंडित

परसेंट के चक्कर में मार खा रहें हैं रामनी
रिपब्लिकन परेशान हैं, क्यूँ चुना इन्हें नॉमनी?
एक परसेंट के पास है, बाकी के पास है नो-मनी
47 परसेंट निर्भर हैं, बाकी के हैं बस रामजी

भला हो उन मतदाताओं का
जो आँकड़ों में करते हैं यकीन
जब जनता के पास धन नहीं
तो कहाँ से आए इतने रईस?

वेकेशन पे लोग जाते हैं
कांसर्ट्स में कूल्हें मटकाते हैं
होटलों में खाना खाते हैं
वाईन के पेग चड़ाते हैं
आई-फोन की मांग बढ़ाते हैं
आई-पेड खरीदते जाते हैं
पानी की जगह कोक पीते हैं
स्टारबक्स सुड़कते जाते हैं

और कहने को
अर्थव्यवस्थ खराब है
जनता दुखी और लाचार है

22 सितम्बर 2012
सिएटल । 513-341-6798
===========
नॉमनी = nominee
वेकेशन = vacation
कांसर्ट्स = concerts
वाईन = wine
आई-फोन = iPhone
आई-पेड = iPad
स्टारबक्स = Starbucks

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


4 comments:

Anonymous said...

नामनी और नो-मनी बहुत मज़ेदार लगा! :)

Anonymous said...

एक बात और: सबका ध्यान सिर्फ़ nominee की news पर ही क्यों रहता है ?

आज बात autumn equinox और पतझड़ के सुन्दर रंगों के आने की भी तो हो रही है news में :)

S.N SHUKLA said...


सार्थक और सामयिक पोस्ट, आभार.

कृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारें , अपना स्नेह प्रदान करें.

Madan Mohan Saxena said...


पोस्ट दिल को छू गयी.......कितने खुबसूरत जज्बात डाल दिए हैं आपने..........बहुत खूब
http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/