हवा साफ़ है
बच्चे साथ हैं
चिड़ियों की चहचहाट है
न दिन है, न रात है
चौबीसों घण्टे
व्हाट्सैप पर
चुटकुलों की बौछार है
मौज मस्ती करने का
यह नया अंदाज़ है
ऑटो-डिपाज़िट है
ऑटो-विथड्रॉल है
फ़ोन तो कोई आता नहीं
मिलने का का क्या सवाल है
आधुनिकीकरण का
हासिल ये परिणाम है
मिडिल क्लास की पिकनिक है
बाक़ी की लग गई वाट है
अमीर के डूब गए स्टॉक्स
ग़रीब की मिट गई आय है
बदलते समय का
यह नया आयाम है
राहुल उपाध्याय । 29 मार्च 2020 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment