Tuesday, March 3, 2020

मेरे शहर आया एक नन्हा वायरस

मेरे शहर आया एक नन्हा वायरस
चीन से प्लेन पे हो के सवार

उसके हाथों में हैं हम सबके प्राण
उसके नाम से ही काँपे हम और आप
जब हटेगा, जब मिटेगा वो
तब जा के आएगी साँस में साँस 

उसके आने से मेरे जीवन में
उड़ गया चैन, छीन गया है क़रार 
हाथ धो कर भी जी नहीं भरता
चाहे धोऊँ उसे हज़ारों बार   

व्हाट्सैप पे मिले तो पूछूँ मैं
क्यूँ है ख़फ़ा, क्यूँ तू इतना ख़ूँख़ार?
क्या बिगाड़ा है हमने तेरा जो
कर रहा वार पे वार बेशुमार 

(साहिर से क्षमायाचना सहित)
राहुल उपाध्याय । 3 मार्च 2020 । सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: