Friday, March 6, 2020

होंठों पे नक़ाब रहता है

होंठों पे नक़ाब रहता है
जहाँ सेनिटाईज़र ले के बंदा चलता है
हम उस विश्व के वासी है
जिस विश्व में कोरोना रहता है

मेहमां जो हमारा होता है
वो ख़तरे से भरा होता है
न जाने कहाँ से हो के आया
थोबड़े पे कहाँ लिखा होता है

दूर से ही करे नमस्कार उसे
चलता-फिरता टाईम बाम्ब लगता है

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते है
फ़ॉरवर्ड करके ही वो मानते हैं
ये वेले बैठे व्हाट्सैपवाले
हर मर्ज़ का इलाज जानते है

कोरोना क्या कोरोना के बाप से भी
निपटने का इन्होंने ठेका ले रखा है

जो जिसको सूझा किया उसने
खुद को ही नज़रबन्द किया कुछ ने
कुछ शहर ही छोड़ के भाग गए
तो पिकनिक का मज़ा लूटा कुछ ने

मन्दिरों में भी लग गए ताले अब
अब भगवान से भरोसा उठता है 

(शैलेन्द्र से क्षमायाचना सहित)
राहुल उपाध्याय । 6 मार्च 2020 । सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
corona
parodies


0 comments: