सहरा ये दिल जब तुम्हारा हुआ
रिश्ता और गहरा हमारा हुआ
रिश्ता तो है पर बे-नाम-ओ-शकल
सेहरा किसी का कब सहारा हुआ
शहरों की सहर के हैं रंग अलग
लाल-पीली बत्तियों का नज़ारा हुआ
सिरा-ए-सिराज-ए-ख़ुर्शीद मिलता नहीं
कब और कैसे वो अंगारा हुआ
सराबों के पीछे बहुत भागा हूँ मैं
शराब खराब है पर वही चारा हुआ
10 अक्टूबर 2012
सिएटल । 513-341-6798
============
सहरा = desert
सेहरा = wreath worn by a groom
सहर = dawn
सिरा = beginning
सिराज = lamp
ख़ुर्शीद = sun
सराबों = mirages
चारा = remedy
रिश्ता और गहरा हमारा हुआ
रिश्ता तो है पर बे-नाम-ओ-शकल
सेहरा किसी का कब सहारा हुआ
शहरों की सहर के हैं रंग अलग
लाल-पीली बत्तियों का नज़ारा हुआ
सिरा-ए-सिराज-ए-ख़ुर्शीद मिलता नहीं
कब और कैसे वो अंगारा हुआ
सराबों के पीछे बहुत भागा हूँ मैं
शराब खराब है पर वही चारा हुआ
10 अक्टूबर 2012
सिएटल । 513-341-6798
============
सहरा = desert
सेहरा = wreath worn by a groom
सहर = dawn
सिरा = beginning
सिराज = lamp
ख़ुर्शीद = sun
सराबों = mirages
चारा = remedy
3 comments:
सहरा ये दिल जब तुम्हारा हो गया
रिश्ता और गहरा हमारा हो गया.......
सुंदर प्रस्तुति...........
सहरा, सेहरा, सहारा, सहर - very nice word play!
सिरा-ए-सिराज-ए-ख़ुर्शीद - OMG! अर्थ लिखने के लिए thank you नहीं तो शब्दकोष पढ़कर भी नहीं समझ आता मुझे तो! :)
कविता बहुत अच्छी लगी...
रिश्ता तो है पर बे-नाम-ओ-शकल
सेहरा किसी का कब सहारा हुआ
(सुंदर )
Post a Comment