Friday, October 12, 2012

जया का जन्मदिन भी आता तो होगा


जया का जन्मदिन भी आता तो होगा
जश्न हो
खुशियाँ मने
जी में उसके भी आता तो होगा

लेकिन
दुनिया सदा चढ़ता सूरज ही पूजे
हैसियत देख के ही तौहफ़ा खरीदे
कामवाली को मिलते हैं पुराने कपड़ें
बॉस को मिलते हैं मिठाई के डब्बें

भरे को भरना पुराना रिवाज़ है
यही दुनिया है, यही समाज है

रामनवमी सदा मनती रही है
सीता के जन्म की कोई तिथि नहीं है

12 अक्टूबर 2012 । अमिताभ के 70वें जन्मदिन के जश्न के बाद
सिएटल । 513-341-6798
===========
जया = अमिताभ की पत्नी

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


5 comments:

Anonymous said...

"दुनिया सदा चढ़ता सूरज ही पूजे
हैसियत देख के ही तौहफ़ा खरीदे" - एक दम सच बात कही है आपने.

एक बात और: यह जश्न Amitabh के जन्म दिन से एक दिन पहले, October 10th, को मनाया गया था. उस दिन film star Rekha का भी जन्म दिन था लेकिन press ने उनकी कोई ख़ास बात नहीं की. जो दुनिया को बुला कर बड़ी party करते हैं, बस उन्हीं की बात होती है. जो लोग शांत रहते हैं, उनको wish करना भी लोग भूल जाते हैं. Not nice! "यही दुनिया है, यही समाज है"

S.N SHUKLA said...


सार्थक और सामयिक पोस्ट, बधाई.

मेरे ब्लॉग पर भी पधारें, आभारी होऊंगा.

THANTHANPAL said...

जया का जन्मदिन आता होगा या नही मालूम नही.......हा मगर रेखा का जन्मदिन अवश्य मान्य जाता ही....मिडिया रेखा के जनम दिन पर उसके और बच्चन के जाने अनजाने रिश्ते को लेकर दिनभर बकबक करता रहता ही.......और रेखा अमिताभ जया का सिलसिला सिनेमा के रंग बरसे भिगी चुनरिया ....गाना इन त्रिकोने प्यार का वास्ता देकर दिखता रहाता है.....

Ramkishore Gupta said...

Log ugate suraj ko hi namaskar karate hai y sach hai

Emma Menda said...

मन भीग गया , आपकी कविता पढ़कर !!
कितना कटु सत्य है.. कि काम वाली को मिलते हैं पुराने कपडे और ...!